logo

सुरक्षाबल के जवानों ने मुठभेड़ में PLFI का एरिया कमांडर लंबू को किया ढेर

naxalite6.jpg

रांची 

चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सली मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में PLFI का एरिया कमांडर लंबू को मार गिराया है। मिली खबर के मुताबिक मुठभेड़ कई घंटे तक चली। मिली खबर के मुताबिक जिले के टेबो थाना अंतर्गत तोमरोंग गांव के जंगल में शनिवार को चाईबासा पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में PLFI एरिया कमांडर लंबू मारा गया।
SP आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि PLFI का दस्ता तोमरोंग गांव के जंगल में आया हुआ है।

नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में बैठक कर रहे हैं। इसके बाद सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे और उनकी घेराबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान उग्रवादियों की नजर जवानों पर पड़ी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और एरिया कमांडर लंबू को मार गिराया।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking latest