logo

चतरा में संदिग्ध परिस्थिति में महिला की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

ेपोन37.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
चतरा में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के लिपदा गांव की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। महिला की पहचान सूदन पासवान की पत्नी मुखवा देवी के रूप में हुई है। महिला के पति सूदन पासवान ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले उनकी पत्नी घर से बाहर निकली थी। इसके बाद अचानक उनके शव मिलने की खबर मिली।  पति सूदन ने पुलिस से गुहार लगाई है कि इस मामले की गहन जांच की जाए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उनकी पत्नी की मौत कैसे हुई है। पुलिस साक्ष्यों को भी जुटाने का प्रयास कर रही है। 

प्रथम दृष्टया यह रोड एक्सीडेंट का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा': शुभम खंडेलवाल, एसडीपीओ

Trending Now