logo

कोडरमा में जल्द शुरू होने वाला है टोल प्लाजा, नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक ने इन मांगों को लेकर किया विरोध 

koderma5.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी में रांची-पटना एनएच-20 पर नया  टोल प्लाजा बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन इसकी शुरुआत से पहले ही इसका विरोध होने लगा है। बरही के नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक मनोज कुमार यादव ने अपने समर्थकों के साथ टोल प्लाजा के पास बैठक पर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और निजी वाहनों पर टोल छूट की मांग की है। विधायक मनोज यादव ने टोल एजेंसी को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर स्थानीय लोगों को राजगार नहीं मिला और कोडरमा व हजारीबाग के निजी वाहनों को छूट नहीं दी गई तो आंदोलन तेज होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी

स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात करती है, इसलिए वादा पूरा नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। 
बैठक में मौजूद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि टोल प्लाजा के लिए उनकी जमीन सस्ते दोमों पर ली गई और अब बाहरी लोगों को काम पर रखा जा रहा है। विस्थापित लोग बेरोजगार हो चुके हैं और अपनी भी गंवा चुके हैं। विधायक ने मांग की कि टोल प्लाजा में स्थानीय योग्य उम्मीदवारों को शत-प्रतिशत रोजगार दिया जाए, वरना विरोध और तीव्र होगा।

 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Jharkhand Hindi News Koderma Toll Plaza