logo

इंस्टाग्राम पर दोस्त से बात करने से रोका तो नाबालिग ने सुवर्णरेखा पुल से लगाई छलांग

लो्ग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
इंस्टाग्राम पर दोस्त से बात करने रोकने व मोबाइल फोन छीनने से आहत नाबालिग लड़की ने सुवर्णरेखा नदी के पुल से कूदकर जान दे दी। घटना शनिवार सुबह की है। घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि परिजनों के बयान पर मऊभंडार ओपी में मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्ची मऊभंडार की रहने वाली थी। परिजनों ने बताया कि लड़की किसी लड़के से इंस्टाग्राम पर बात करती थी। उसे घरवाले बार-बार मना करते थे। शनिवार की सुबह वह लड़के से बात कर रही थी। तभी घरवालों ने मोबाइल छीन लिया। इसके बाद वह घर से निकल गई। सबुह 10 बजे करीब नाबालिग का शव मिला। 


पुल से गुजरने वालों ने पुलिस को सूचना दी
बताया जाता है कि नाबालिग नदी में छलांग लगाने के लिए पुल के ऊपर चल रही थी। वहां से गुजरने वाले लोगों ने रोकने का प्रयास किया। हालांकि, तबतक नाबालिग कूद गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। घटना की सूचना पाकर मऊभंडार और घाटशिला पुलिस सुवर्णरेखा नदी किनारे पहुंची। नदी से नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल भेजा। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।