logo

राजकाज : केंद्रीय टीम ने झारखंड के विभिन्न जिलों का चार दिनी दौरा कर जाना ग्रामीण विकास

team.jpg

रांची:

केंद्र से पहुंची ग्रामीण विकास मंत्रालय की उच्च स्तरीय CRM टीम ने झारखंड के विभिन्न जिलों का चार दिनों तक दौरा किया। राज्य में ग्रामीण विकास योजनाओं की बारीकियों को जाना और समझा। CRM सीआरएम टीम ने 19 फरवरी से 22 फरवरी तक खूंटी,गुमला, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो सहित सात जिलों का  भ्रमण किया। मनरेगा और समेकित आजीविका क्लस्टर की संचालित योजनाओं का अवलोकन किया गया। 

टीम ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), एनआरएलएम, रूर्बन आदि ग्रामीण विकास विभाग से संबद्ध विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। टीम में नाबार्ड के पूर्व जीएम धरनीधर मिश्रा, रिटायर प्रोफेसर सेंटर फॉर रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर एनआईआरडी एंड पीआर हैदराबाद पोलंकी शिवाराम और एसोसिएट प्रोफेसर हेमंता कुमार उन्मति शामिल रहे।

केंद्रीय टीम में शामिल तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ मनीष रंजन, सचिव ग्रामीण विकास विभाग, राजेश्वरी बी, मनरेगा आयुक्त, सीईओ जलछाजन विनय कान्त मिश्रा, अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग राम कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। CRM टीम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न योजनाओं और निष्कर्ष के बारे में चर्चा की। बेहतर करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में मनरेगा आयुक्त ने पूर्व मुख्य सचिव तमिलनाडु को मनरेगा मोमेंटम भेंट किया।