logo

आग़ाज़ : एनसीसी कैडेट्स का स्पेशल ट्रेनिंग कैंप 21 फरवरी से RU रांची में होगा शुरू

ncc_camp.jpg

रांची:

एनसीसी कैडेट्स का विशेष प्रशिक्षण शिविर 21 फरवरी से शुरू होगा। कैंप रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप परिसर में लगेगा। इसका समापन आगामी 27 फरवरी को होगा। इस विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजन 19 झारखंड बटालियन एनसीसी की ओर से किया जा रहा है।

19 झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एच के पाठक ने बताया कि उक्त शिविर में बोकारो रांची सिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के 400 एनसीसी के कैडेट इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में आगामी होने वाली 'बी' एवं 'सी' प्रमाण पत्र परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण की तैयारी कराई जाएगी।

 


प्रशिक्षण शिविर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एच के पाठक, प्रशासी पदाधिकारी सुकांत बेहेरा और पीआई स्टाफ एवं विभिन्न विश्वविद्यालय में महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी की देखरेख में आयोजित होगा।