भोजपुर
भोजपुर एसपी राज के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और शराब जब्ती को लेकर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस ने 77 आरोपितों को धर दबोचा। वहीं, पुलिस के दबाव में आकर 24 वांछितों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस तरह कुल 101 आरोपितों को जेल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपितों में तीन हत्या के मामले में, दस हत्या के प्रयास में, 19 वारंट में और चार आर्म्स एक्ट के तहत पकड़े गए हैं। अन्य अपराधों में शामिल छह अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़े। इसके अलावा, 35 लोगों को शराब पीने और चार को शराब की अवैध बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान चार अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया। साथ ही, 115 लीटर देसी शराब बरामद की गई और 3,500 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया। इस अभियान के दौरान पांच जमानतीय, आठ अजमानतीय और दो कुर्की मामलों का भी निष्पादन किया गया। गीधा पुलिस ने चार और चरपोखरी पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया।