logo

बिहार में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो ट्रैक्टर से टकराई; 8 की मौत

ACCIDENTYELLOW.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के कटिहार जिले के समेली प्रखंड कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बारातियों से भरी स्कॉर्पियो सड़क किनारे सुख रही मक्के की फसल पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर से जा टकराई।

प्रत्यक्षदर्शी उपेन्द्र महलदार के अनुसार, "स्कॉर्पियो जैसे ही समेली प्रखंड मुख्यालय के पास पहुंची, तो वह सड़क किनारे बिखरी मक्के की फसल पर चढ़ गई और ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही मिनटों में लाशों का ढेर लग गया।" घायलों को तुरंत समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।  

जानकारी के मुताबिक, बारात पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी से दिबरा बाजार होते हुए कोशिकीपुर जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त कर लिए गए हैं और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है। 


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News 8 dead road accident