द फॉलोअप डेस्क
बिहार के बेगूसराय जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी ही चचेरी चाची से एकतरफा प्यार के चलते अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को मकई के खेत में फेंक दिया गया।
घटना 11 मई की है। चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के सिकरौली बहियार में जब ग्रामीणों ने खेत में एक युवक का शव देखा, तो पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक की गोलियों से हत्या की गयी है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी भतीजा अपनी चचेरी चाची से एकतरफा प्यार करता था। जब चाच को उसके इरादों की भनक लगी, तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू किया। इसी से नाराज होकर आरोपी ने चाचा की हत्या कर दी।
हत्या की जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के चचेरे भतीजे को हिरासत में लिया। सख्त पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसके साथ हत्या में शामिल एक और युवक बिट्टू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है, जो सकरौली वार्ड नंबर 2 का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा और एक खोखा भी बरामद किया है।