logo

बिहार में हॉस्टल में छात्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

PATNA1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार तड़के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर स्थित एक हॉस्टल में हुई। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के चलते छात्र को सिर में गोली मारी गई। मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है, जो पटना के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और हॉस्टल में रहता था। 

घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है। छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। इसी दौरान एक छात्र ने चंदन को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर हॉस्टल में हड़कंप मच गया। कुछ छात्रों ने आरोपी को भागते हुए देखा लेकिन वह बच निकलने में कामयाब रहा। 

मामले की जानकारी मिलते ही बहादुरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से हॉस्टल और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस ने हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही हॉस्टल प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है कि परिसर में हथियार कैसे पहुंचा। एएसपी अतुलेश झा ने कहा कि आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Patna News Patna Crime News