द फॉलोअप डेस्क
बिहार के नालंदा से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां छोटे देवर से शादी करने के लिए सड़क पर ही आपस में दो भाभी भिड़ गई। अब इस झगड़े का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार सौकड़ों लोगों के सामने दोनों भाभियों में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। पहले तू-तू-मैं-मैं शुरू हुई बात देखते-देखते लात-मुक्कें तक पहुंच गई। वहीं इन के परिजन भी आपस में भिड़ गए। आलम यह था कि मानों लोग सड़क पर नहीं बल्कि अखोड़े में खड़े हो। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को समझा कर झगड़े को शांत किया।
मंझले भाई की बीमारी से हुई मौत
मामले नालंदा से हिलसा जिले के मलामा गांव का है। यहां रहने वाले महेंद्र पासवान के तीन बेटे है। दोनों बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। दोनों के तीन-तीन बच्चे हैं। वहीं छोटे बेटा हरेंद्र पासवान पढ़ाई कर रहा है। दरअसल कुछ महीने पहले उसके मंझले भाई की बीमार से मौत हो गई,जिससे उसकी पत्नी विधवा के रूप में रहने लगी। जिसके बाद महेंद्र पासवान चाहते थे कि उनके छोटे बेटे की शादी मंझली बहू से हो जाए। दोनों परिवार की सहमति से हिलसा के अधिवक्ता संघ में दोनों की शादी करवाने के लिए परिजन पहुंचे थे। लेकिन संपत्ति के लालच में बड़ी बहू ने भी देवर से शादी करने चाहती थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ।
विधवा बहू से हुई शादी
विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस आनन-फानन में वहां पहुंची। एसपी गुलाम सरावर ने कहा कि समाजसेवियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया। जिसके बाद छोटे देवर की शादी विधवा भाभी से करवा दी गई।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N