logo

पटना : गंगा नदी में पलटी नाव, 7 लोग तैरकर निकले जबकि 3 लापता

nav1.jpg

पटना: 

पटना में गंगा नदी में नाव पलटने की सूचना है। जानकारी मिली है कि नाव में सवार कुल 10 लोगों में से 7 लोग तैरकर बाहर निकल आए। बाकी 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है। मनेर थानाक्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मचारी घाट पर नाव हादसा हुआ। लापता युवकों के नाम विजय कुमार, अर्जुन कुमार औऱ मुन्ना कुमार शामिल है। 

फसल काटने दियारा गए थे लोग
घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग दियारा में फसल काटने गए थे। कटाई का काम पूरा कर नाव से वापस गांव लौट रहे थे तभी ये हादसा हो गया। नाव गंगा नदी की तेज धार में फंसकर पलट गई। सात लोग तो किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए लेकिन 3 युवक बह गये। उनकी तलाश की जा रही है। 

तलाश में जुटी है एनडीआरएफ 
मनेर थाना की पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को लापता लोगों की तलाश में लगाया गया है। गोताखोरों की मदद ली जा रही है। मनेर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि तलाश जारी है।