logo

BIHAR : 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत से मची खलबली, चौथी लहर की आंशका तेज

corona22.jpg

पटना:

बिहार (Bihar) में कोरोना (Corona) का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 की मौत हो जाने से लोगों में खलबली मच गई है। मरने वालों में सुपौल(Supaul) की महिला रंभा देवी जिसकी उम्र 60 साल थी, मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) के राजेश कुमार साह 30 और एक नवजात जिसकी उम्र मात्र 3 महीने की थी, मौत हो गई।


पिछले 15 दिन के आंकड़े
3 संक्रमितों की पटना AIIMS में शुक्रवार को एक साथ मौत हुई। 1 जून से 15 जुलाई तक पटना AIIMS में 7 संक्रमितों की मौत, 1 जून से 15 जुलाई तक PMCH में 8 संक्रमितों की मौत, 1 जून से 15 जुलाई तक सरकारी आंकड़ों में बिहार में 13 मौत, 1 जून से 15 जुलाई तक 7313 नए संक्रमित मिले 4701 संक्रमितों ने 1 जून से 15 जुलाई तक कोरोना को मात दी।

पिछले 24 घंटे में 460 नए कोरोना मरीज
बिहार में कोरोना मामलों की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में 460 नए कोरोना मरीज मिले हैं। पटना जिले में सब से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। पटना में आज एक्टिव मरीजों की संख्या 202 है। वहीं कल पटना में 178 नए मामले सामने आए थें। राज्य में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 7 दिन पहले एक्टिव मरीजों की संख्या 1957 थी। आज एक्टिव मरीजों की संख्या 2640 है। 

एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे अधिक पटना में
राज्यभर में कोरोना मरीजों के सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों की संख्या पटना में है। पटना में पिछले 24 घंटों में 202 संक्रमित मिले हैं। वहीं अररिया में 22 और सुपौल मे 22, भागलपुर में 20 और मुजफ्फरपुर मे 20 समेत पुरे बिहार मे 460 मरीज मिले हैं। वहीं 838095 लोग अब तक बिहार में संक्रमित हो चुके हैं। 823185 संक्रमित अब तक कोरोना को मात दे दी हैं। 12269 संक्रमितों की अब तक राज्य में मौत हो चुकी है। वहीं बिहार में 2640 एक्टिव मरीज बिहार में हैं।