logo

Corona Update : बिहार में 565 नए कोरोना मरीज,  एक्टिव केस की संख्या 2500 पार 

c1_1595741851.jpg

पटना:
बिहार (Bihar) में कोरोना (Corona) की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में राज्यभर में कुल 565 नए मरीज मिले। यह आकंड़ा बिहार में पूरे 160 दिन बाद दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा पटना में 219 नए मरीज मिले हैं। पटना में सक्रमितों की संख्या बढ़कर 1323 तक पहुंच गई हैं। वहीं, पूरे प्रदेश की बात करें तो कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2500 के पार हो गई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग(Health Department) के जारी आंकड़ों के अनुसार, पटना के अलावा 4 अन्य जिलों में 20 से ज्यादा संक्रमित मिले। वही पटना एम्स (Patna AIIMS) में 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है।

24 घंटे में कुल 1,20,293 सैम्पल की जांच
कोरोना की रोकथाम के लिए नियुक्त नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, बुधवार को एक नया मरीज भर्ती हुआ है। विगत 24 घंटे में कुल 1,20,293 सैम्पल की जांच हुई हैं। अब तक कुल 8,22,361 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2510 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.23 है।

पटना के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित भागलपुर में
पूरे राज्य की बात करें तो पटना के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित भागलपुर में पाए गये हैं। पिछले 24 घंटे में भागलपुर में 89 नए मरीज मिले हैं। वहीं बांका से 38, गया से 23 और खगड़िया से 20 कोविड पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा मुज्फरपुर में 15 नए मरीज मिले है।

पटना बना राज्य में कोरोन का हॉट स्पोट
बता दें कि बिहार की राजधानी पूरे राज्य में कोरोन का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। इसके अलावा भागलपुर, बांका, गया, मुजफ्फरपुर, खगड़िया और सारण जिले में लगातार कोविड के मामले मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। इस बीच बिहार विधानसभा के पांच कर्मचारी और अधिकारियों के अलावा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में अचानक 10 पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद बुधवार को यूनिवर्सिटी में छुट्टी कर दी गई।