पटना:
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा आज यानि 8 मई को होने वाली है। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। यह परीक्षा पटना सहित राज्य के कुल 38 जिलों के 1083 केंद्रों पर होगी। पटना का एएन कॉलेज सबसे बड़ा सेंटर होगा। बता दें कि यहां कुल 2700 परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है। 67वीं बीपीएससी में कुल 802 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी जिसके लिए आज अभ्यर्थियों पीटी की परीक्षा देंगे।
चार लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना
आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस बार 6.02 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है। जो अब तक हुई BPSC PT परीक्षाओं में यह सबसे अधिक आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि लगभग 4 लाख उम्मीदवार के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है।