logo

8 साल की मासूम को पिकअप वैन 10 किमी तक घसीटता रहा, सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

accident20.jpeg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से दिल को झकझोरने वाली एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिले के बख्तियारपुर में एक पिकअप वैन के चालक ने 8 साल की मासूम बच्ची को पहले कुचला। फिर करीब 10 किलोमीटर तक उसे घसीटता चला गया। इस हादसे में बच्ची की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रविवार को खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास बिगहा के पास की है।

नानी घर आई थी बच्ची
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार बच्ची सुहानी कुमारी अपने मामा की शादी में शामिल होने नानी घर आई थी। इस बीच रविवार को चैठारी की रस्म के समय वह स्टेट हाईवे-106 पर रोड क्रॉस कर रही थी। तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे चपेट में ले लिया। पिकअप ने बच्ची को टक्कर मारी, जिससे वह गाड़ी के नीचे फंस गई। इस पर ड्राइवर वैन नहीं और तेज रफ्तार में भगाना शुरू किया। इससे बच्ची कई किलोमीटर तक गाड़ी के साथ घिसटाती चली गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।बैरिकेडिंग कर किया आरोपी को गिरफ्तार
वहीं, बच्ची को पिकअप द्वारा घसीटता देखकर स्थानीय लोग गाड़ी के पीछे दौड़ पड़े। कहा जा रहा है कि  आरोपी ड्राइवर ने बच्ची को करीब 10 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा। वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद सालिमपुर थाना क्षेत्र के घनसुरपुर में पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग की। इसके बाद पिकअप वैन को रोककर चालक को गिरफ्तार किया गया। फिर, पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया। इसके बाद बच्ची के शव को खुसरूपुर पुलिस ने कब्जे में लेकर परिजनों को सौंपा। इस घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया। 

Tags - Patna Tragic Road Accident 8 yr old Died Pickup Van Dragged Bihar News Latest News Breaking News