logo

बिहार में PM श्री योजना के तहत खुलेंगे 836 स्कूल, कक्षा 6 से 12वीं तक की होगी पढ़ाई

PM_SHRI.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के शिक्षा विभाग ने प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत राज्य के 836 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया है। आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी। इन्हें एक संयुक्त शैक्षणिक तथा प्रशासनिक इकाई के रूप में संचालित किया जाएगा। फिलहाल, इन स्कूलों में केवल 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा दी जाती है।

शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
बता दें कि शिक्षा विभाग ने इस योजना को लेकर एक आदेश जारी किया है। इसके अनुसार, इन चयनित स्कूलों से जुड़े नजदीकी मध्य विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों और शिक्षकों का विलय किया जाएगा। इसके लिए कार्यवाही जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की जाएगी। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक विहित वेतनमान के तहत कार्यरत होंगे। उन्हें स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को उसी विद्यालय में बनाए रखा जाएगा। इन कक्षाओं के लिए अलग से प्राथमिक विद्यालय की तरह संचालन किया जाएगा।सभी जिलों को भेजी गई सूची
वहीं, शिक्षा विभाग ने जानकारी दी है कि चयनित 836 पीएम श्री विद्यालयों की सूची सभी जिलों को भेज दी गई है। इन स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को उनके वर्तमान शिक्षकों द्वारा ही पढ़ाया जाएगा। यदि इन कक्षाओं में शिक्षकों की कमी महसूस होती है, तो कक्षा 9, 10 और 11-12 के शिक्षक भी इन छात्रों को पढ़ाने का कार्य करेंगे।

क्या है पीएम श्री योजना
जानकारी हो कि पीएम श्री विद्यालयों की योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण और आदर्श विद्यालयों की स्थापना करना है। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत लागू किया गया है। इन विद्यालयों को केंद्रीय और राज्य सरकारों से विशेष सहायता प्राप्त होगी, ताकि बेहतर शैक्षिक वातावरण और कौशल विकास के अवसर प्रदान किए जा सकें। इन स्कूलों का लक्ष्य न केवल उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देना है। बल्कि अपने आसपास के अन्य विद्यालयों को भी सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना है।

Tags - PM Shri Yojana 836 Schools New Scheme Education News Bihar News Latest News Breaking News