logo

पटना के पुराने म्यूजियम में हुआ बड़ा धमाका, फायर सेफ्टी सिलेंडर में ब्लास्ट से मच गई अफरा-तफरी

FIRE20.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां पुराने म्यूजियम, जिसे लोग "जादूघर" के नाम से जानते हैं, में बड़ा धमाका हुआ। फायर सेफ्टी सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से म्यूजियम की दीवारों में दरारें आ गईं और कई दरवाजे टूट गए। म्यूजियम के कैंपस में रखे सिलेंडर के धमाके से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
धमाके की आवाज सुनते ही म्यूजियम में काम कर रहे कर्मचारी तत्काल बाहर निकल गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फटे सिलेंडर को बाहर निकाला।
पटना का म्यूजियम बिहार का सबसे बड़ा संग्रहालय है और इसे लोग "जादूघर" के नाम से भी जानते हैं। इसके अलावा, पटना में एक और संग्रहालय "बिहार म्यूजियम" खुल चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार म्यूजियम को पुराने पटना म्यूजियम (जादूघर) से जोड़ने की योजना बनाई है, जिस पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है।
बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को जोड़ने के लिए 1.5 किलोमीटर लंबा अंडरग्राउंड रास्ता बनाया जा रहा है। यह देश का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड रास्ता होगा, जिसकी निर्माण लागत 500 करोड़ रुपये होगी। इस अंडरग्राउंड रास्ते के निर्माण से बिहार म्यूजियम आने वाले लोग पटना म्यूजियम भी देख सकेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अंडरग्राउंड टनल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। इस धमाके के समय अंडरग्राउंड रास्ते के निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकल आए।
 

Tags - BIHARBIHARPOSTBIHARNEWSPATNAMUSIUMEFIREBIGNEWS