logo

बिहार में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो को मारी टक्कर, 3 साल की बच्ची की दबने से मौत 

ACCIDENTYELLOW.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। इस घटना में 3 साल की बच्ची सोनी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक ही परिवार के 5 अन्य सदस्य रूप से घायल हो गए। 

मृत बच्ची सोनी कुमारी, बेलवा गांव के मनु राम की बेटी थी। वह अपने माता-पिता के साथ चतुर्भुजवा गांव में अपने नाना के घर आई हुई थी। वहां से ऑटो से घर लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसा शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया पेट्रोल पंप के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया और उसी में दबकर सोनी की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के समय ऑटो में एक ही परिवार के 8 लोग सावर थे, जो किसी रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे। 

घटना में 4 महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत बच्ची के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस ट्रैक्टर और चालक की तलाश में जुट गयी है। 


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News 3 year old girl dies road accident