द फॉलोअप डेस्क
बिहार के रोहतास जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, डेहरी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां गर्ल्स हॉस्टल में रह रही 18 वर्षीय छात्रा सालवी कुमारी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना 8 मई की रात की बताई जा रही है। छात्रा की मौत की जानकारी सबसे पहले हॉस्टल की वार्डन को मिली। उन्होंने तुरंत कॉलेज के प्रिंसिपल को सूचित किया। जब हॉस्टल का कमरा खोला गया तो सालवी की लाश फंदे से लटकी मिली।
घटना की सूचना पर इंद्रपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सासाराम सदर अस्पातल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका सालवी कुमारी अरवल जिले के नादी खुर्दा गांव की रहने वाली थी। वह करपी थाना क्षेत्र की निवासी थी और राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, डेहरी में पढ़ाई कर रही थी। सालवी इसी महीने होने वाली सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी में लगी थी।
कॉलेज की एक छात्रा कुमारी करुणा ने बताया कि सालवी के ब्वॉयफ्रेंड ने कॉल करके बताया कि कुछ अनहोनी हुई है। जब हम कमरे के पास पहुंचे तो वह अंदर से बंद था। गार्ड की मदद से दरवाजा तोड़ा गया और अंदर सालवी की लाश मिली। घटना के बाद कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया है। एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि हर पहलू से जांच की जा रही है। छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।