logo

BIHAR : सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस UP में दुर्घटनाग्रस्त, 8 लोगों की मौत 

bus_bihar.jpg

बाराबंकी:

UP के बाराबंकी (barabanki) में आज सुबह बड़ा हादसा हुआ है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे(Purvanchal Expressway) पर खड़ी डबल डेकर बस में एक दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 18 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालो में दो महिला और एक बच्ची भी शामिल है। रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर (Lucknow Trauma Center) रेफर किया गया है। जिन यात्रियों को हल्की चोटें आई थी, उनका CHC हैदरगढ़ (CHC Haidergarh) में इलाज कराकर घर भेजा गया है।

सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी बस
बता दें कि बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास बस खड़ी थी। तभी एक तेज रफ्तार से आई दूसरी बस ने उसमें टक्कर मार दी। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी यात्री बिहार के हैं। अभी फिलहाल 4 लोगों के नाम की पुष्टि हुई है। बाकी लोगों के भी नाम पता किए जा रहे है। बता दें कि मरने वाले में ओम प्रकाश राय समस्तीपुर, शिव धारी मधुबनी चित्त नारायण जिला मधुबनी, कमलेश कुमार सीतामढ़ी का पता चला है।

मरने वाले सभी बिहार के
मामले की जांच कर रहे ASP मनोज पांडेय ने बताया कि बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी कस्बे से रविवार को एक डबल डेकर बस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। जिसका बल नंबर UP 17 AT 1353 है। सोमवार की सुबह 4 बजे ये बस बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास खड़ी थी। बस में सवार यात्री यूपीडा की कैंटीन में चाय-नाश्ता कर रहे थे। आधे घंटे बाद 4:50 बजे अचानक तेज रफ्तार से आ रही दूसरी बस ने डबल डेकर बस को टक्कर मार दी। हादसे में मरने वाले सभी टक्कर मारने वाली बस में सवार बताए जा रहे हैं, जो बिहार से दिल्ली जा रहे थे।

सुरक्षित यात्रियों को घर भेजने की तैयारी 
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया, ''18 घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जिन यात्रियों को हल्की चोटें आई थी, उनका CHC हैदरगढ़ में इलाज कराकर घर भेजा गया है। वहीं बचे यात्रियों को उनके घर भेजने के लिए गाड़ी की व्यवस्था कराई जा रही है।''