logo

पटना : जेल विभाग में तैनात AIG ने अवैध तरीके से कमाई अकूत संपत्ति, ठिकानों पर छापेमारी जारी

Paise.jpg

पटना: 

जेल विभाग में तैनात एआईजी धनकुबेर निकला। अधिकारी का नाम रूपक कुमार है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की विशेष इकाई ने रूपक कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में कार्रवाई शुरू की है। मामला बिहार की राजधानी पटना का है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एआईजी रूपक कुमार के पास से भारी मात्रा में नगदी, ज्वेलरी और अहम दस्तावेज बरामद किए गये हैं। टीम एआईजी के कार्यालय औऱ मकान में लगातार छापेमारी कर रही है। 

रूपक से अवैध तरीके से अर्जित की संपत्ति
स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अधिकारियों ने बताया कि रूपक कुमार ने अवैध तरीके से आय से अधिक संपत्ति अर्जित की। अधिकारी ने ना केवल पटना में अकूत संपत्तियां बनाईं बल्कि दायरा नोएडा और रांची सहित दक्षिण भारतीय राज्यों तक फैला है। विजिलेंस यूनिट द्वारा दर्ज किए गये मामले में राज्य के बाहर भी संपत्ति होने का उल्लेख किया गया है। 

कितनी संपत्ति है इसका खुलासा होना बाकी
फिलहाल छापेमारी जारी है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है कि रूपक कुमार के पास से कितनी संपत्ति बरामद की गई है। गौरतलब है कि साल 2022 की शुरुआत से लेकर अब तक आय से अधिक संपत्ति मामले में ये चौथी कार्रवाई है।