logo

Corona Update : बिहार में 5 महीने बाद संक्रमितों का आंकड़ा 400 के पार, एक की मौत

corona17.jpg

पटना:
बिहार(Bihar) में कोरोना(Corona) के आंकड़े एख बार फिर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 5 महीने बाद (154 दिन) 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 422 मरीज सामने आए हैं। पटना से 165 मरीज मिले हैं। इससे पहले 5 फरवरी को राज्य में कोरोना के 442 मरीज मिले थे। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1741 और पटना में 970 हो गई है। वहीं शुक्रवार को पटना एम्स(Patna AIIMS) में भर्ती वैशाली(Vaishali) की रहने वाली कोरोना संक्रमित 20 साल की युवती की मौत हो गई है।

पॉजिटिविटी रेट 0.362 फीसदी
बता दें कि शुक्रवार को गया में सबसे अधिक 46, मुजफ्फरपुर में 24, बांका में 23, वैशाली में 17, भागलपुर में 17, बेगूसराय में 14, जहानाबाद में 14 संक्रमित मरीज मिले हैं। राज्य की पॉजिटिविटी रेट 0.362 फीसदी जबकि पटना की बढ़कर 2.50 फीसदी हो गई है।

20 साल की युवती की मौत
उधर, पटना एम्स में भर्ती वैशाली की रहने वाली कोरोना संक्रमित 20 साल की युवती की शुक्रवार को मौत हो गई। वह ब्लड कैंसर से भी पीड़ित थी। पटना एम्स में कोरोना के नोडल अफसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि युवती पहले महावीर कैंसर अस्पताल में भर्ती थी। वहां से शुक्रवार को तड़के उसे AIIMS लाया गया था। जांच के दौरान वह कोरोना संक्रमित पाई गई थी ।