द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की अभूतपूर्व और ऐतिहासिक जीत के बाद बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में खुशी का माहौल था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया और एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। भाजपा कार्यालय में होली और दिवाली का मिलाजुला नजारा था, जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और खुशी मनाई।
इस खुशी के मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री मंगल पांडेय भी भाजपा कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता और बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने दिल्ली की जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि दिल्ली की जीत पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई है।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि दिल्ली की जीत वहां की जनता के विश्वास की जीत है और यह अहंकारी नेतृत्व के अंत का प्रतीक है। उन्होंने याद दिलाया कि कोरोना महामारी के दौरान केजरीवाल सरकार ने पूर्वांचल के लोगों को दिल्ली से बाहर खदेड़ दिया था। अब दिल्ली के जनादेश से यह साफ हो गया है कि एनडीए पर जनता का विश्वास मजबूत है और परिवारवादी व भ्रष्टाचारी पार्टियों को नकारा जा चुका है।