logo

BIHAR : BJP के साथ JDU का गठबंधन टूटा, महागठबंधन सरकार लगभग तय

cm_pm.jpg

पटना:
बिहार (Bihar) में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के JDU और BJP के बीच गठबंधन टूट गया। राज्य में सियासी हलचल काफी तेज है। विभिन्न दलों के महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। सीएम नीतीश कुमार शाम 4 बजे बिहार के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बता दें कि नीतीश कुमार अभी राबड़ी देवी से मुलाकात के लिए गए हैं।

सत्ता की नई समीकरण 
बिहार में सत्ता का जो नया समीकरण होगा उसके मुताबिक जेडीयू, राजद, कांग्रेस और लेफ्ट के दल आपस में मिलकर सरकार बनाएंगे। जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार 160 विधायकों (आरजेडी-79, जेडीयू-45, कांग्रेस-19, लेफ्ट-16 और निर्दलीय-1) का समर्थन-पत्र लेकर राजभवन जाएंगे। फिलहाल राबड़ी देवी से मिलने नीतिश कुमार जा रहै हैं।