logo

अमित शाह ने बिहार दौरे में लालू यादव पर कसा तंज, कहा- चारा घोटाले से बिहार को तबाह किया

अमित_साह.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जोरदार हमला बोला। पटना से लेकर गोपालगंज तक अमित शाह ने लालू यादव पर जुबानी प्रहार करते हुए चारा घोटाले का जिक्र किया और कहा कि गौ माता का दाना खाने वालों को लाज भी नहीं आती। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार इसे कभी नहीं भूल सकता और लालू यादव ने बिहार को तबाह करके रख दिया।
अमित शाह का यह बयान उस समय आया है जब चारा घोटाले में 950 करोड़ रुपये की रिकवरी का प्लान तैयार किया जा रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि लालू यादव ने कई घोटाले किए, जैसे अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला, रेलवे होटल घोटाला, मिट्टी घोटाला, चहवाहा स्कूल घोटाला और यहां तक कि गौ माता का चारा भी लालू प्रसाद खा गए। उन्होंने कहा कि बिहार अब फिर से अपहरण, हत्या और घोटालों के युग में नहीं लौटना चाहता।
अमित शाह ने यह भी कहा कि जब बिहार की जनता ने लालू यादव की सरकार को सत्ता से बेदखल किया, तो बिहार का बजट मात्र 23 हजार करोड़ रुपये था। लेकिन जब केंद्र में बिहार की सरकार बनी, तो इसे 13 गुना बढ़ाकर 2 लाख 23 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के किसानों के लिए किए गए कई अहम कार्यों का भी जिक्र किया। मखाना बोर्ड बनाने और किसानों को साल में छह हजार रुपये भेजने के कदमों को बिहार के किसानों के लिए बड़ा कदम बताया।
अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी जी ने गरीबों को आगे बढ़ाया, जबकि लालू प्रसाद ने अपने परिवार का विकास किया। उन्होंने यह भी कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी ने आईटी की शुरुआत की, तो लालू यादव ने इसे मजाक बनाते हुए कहा था कि 'यह आईटी वाइटी क्या होता है, कंप्यूटर दूध देगा क्या?' आज हम देख सकते हैं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बच्चा-बच्चा मोबाइल पर सस्ते इंटरनेट का उपयोग कर रहा है और ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा है।
नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि इनके नेतृत्व में बिहार में बहुत काम हुआ है। उन्होंने बिहार के लोगों से अपील की कि इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाएं, ताकि राज्य विकास की नई इबारत लिख सके।

Tags - fodder scamlalu prasad yadavlalu yadav fodder scambihar fodder scambiharlalu prasad fodder scam verdictlalu prasad fodder scamlalu fodder scamlalu prasad yadav scamfodder scam verdictlalu yadavlalu yadav scamlalu prasad yadav cbi raidsbihar n