logo

बिहार : इंसास राइफल मैगजीन और विदेशी बुलेट प्रूफ जैकेट मामले में अनंत सिंह को 10 साल की सजा 

anant_singh.jpg

पटना:
बिहार (Bihar) के बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Bahubali MLA Anant Singh) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पटना की MP-MLA कोर्ट ने इंसास राइफल की मैगजीन (insas rifle magazine) और विदेशी बुलेट प्रूफ जैकेट (Alien bullet proof jacket) की बरामदगी के मामले में उन्हें 10 साल की सजा सुनाई है।

24 जून 2015 को अनंत सिंह के आवास की तालाशी हुई थी
मामला साल 2015 का है। पुलिस ने 24 जून 2015 को अनंत सिंह के माल रोड स्थित विधायक आवास की तलाशी ली थी। तलाशी के दौरान विधायक के आवास के पीछे झुरमुट मे इंसास राइफल की छह मैगजीन और आवास के पश्चिम में फोल्डिंग पर लकड़ी से दबा हुआ विदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद हुआ था। उस वक्त अनंत सिंह जनता दल युनाइटेड के विधायक थे।


आरजेडी की विधानसभा सदस्यता गई
बता दें कि ठीक एक महीना पहले 21 जून 2022 को पटना की MP-MLA कोर्ट ने अनंत सिंह को पैतृक आवास से एके-47 व हैंड ग्रेनेड आदि की बरामदगी के मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी आरजेडी की विधानसभा सदस्यता भी चली गई। अनंत सिंह फिलहाल आरजेडी में हैं। इस सजा के बाद अगस्त 2019 से ही जेल में बंद अनंत सिंह की मुसीबतें और बढ़ गईं हैं।