logo

रामनवमी प्रोग्राम में हुआ अनाउंसमेंट 'बच्चा खो गया है, पिता का नाम नीतीश कुमार', फिर हंस  पड़े सारे लोग 

रामनवमी.jpg

द फॉलोअप डेस्क

रविवार को राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, और भक्तिभाव में लोग श्रीराम की पूजा अर्चना में लीन रहे। राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहा पर श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने शोभायात्रा का स्वागत किया, आरती की और यात्रा में शामिल लोगों को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। सीएम नीतीश कुमार ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और रामनवमी की राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान जब सीएम मंच से कार्यक्रम समाप्त कर बाहर निकले, तो मंच से अनाउंसमेंट हुआ कि “एक बच्चा खो गया है, जिसके पिता का नाम नीतीश कुमार है।” यह सुनकर मंच पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवान श्रीराम के भजन पर झूमते और भक्तिभाव में विभोर नजर आए। वे इस दौरान लोगों से भी ताली बजाने की अपील करते हुए दिखाई दिए, जिससे वातावरण और भी भव्य हो गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद संजय कुमार झा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रामनवमी के इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं और नेताओं का उत्साह और जोश देखते ही बनता था।

Tags - biharbiharnewsbiharpostcmnitishkumarramnavmipatnapatnanews