logo

बिहार के BTech के छात्र ने देहरादून में की आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे में मिली लाश 

HANG.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
देहरादून से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां बिहार के जमुई जिले के रहने वाले 20 वर्षीय बीटेक छात्र आशीष कुमार ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार की है। बताया जा रहा है कि आशीष ने तबीयत खराब होने की बात कहकर कॉलेज नहीं गया था। इसके कुछ ही घंटों बाद उसका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला।

मृतक छात्र जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के भीठरा गांव का रहने वाला था। वह देहरादून में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था और पढ़ाई में होनहार माना जाता था। उसका चचेरा भाई भी उसी संस्थान में पढ़ता है। गुरुवार को वह कॉलेज चला गया था, लेकिन जब वापस लौटा, तो आशीष को मृत पाया। आशीष के पिता नंदकिशोर यादव ने बेटे की मौत पर गहरा संदेह जताया है। उनका कहना है कि दो दिन पहले ही उन्होंने आशीष से फोन पर बात की थी, और वह बिल्कुल सामान्य और खुश था। ऐसे में अचानक आत्महत्या की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। आत्महत्या की असली वजह क्या है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। परिजन घटना को केवल आत्महत्या नहीं मान रहे, और पूरे मामले में किसी साजिश की आशंका जता रहे हैं।

Tags - Bihar News Bihar Hindi News BTech student Dehradun suicide