logo

BIHAR : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव, इसलिए राष्ट्रपति शपथ ग्रहण में नहीं हो पाए थे शामिल

nitish_kumar2.jpg

पटना:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कोरोना संक्रमित (Corona positive) पाए गए हैं। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से नीतीश कुमार अस्वस्थ चल रहे थे। जिस वजह से वह राष्ट्रपति (President) के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हो पाए थे।

नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री भी पाए गए थे संक्रमित 
 बिहार में कोरोना मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही नीतीश कैबिनेट के कई मत्री भी संक्रमित पाए जा चुके हैं। पीएम के बिहार दौरे के समय बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद संक्रमित पाए गए थे। जिस वजह से वह पीएम के समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे।

 राज्य में 355 नए संक्रमित
बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 355 नए संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें सबसे अधिक 94 पटना से हैं। कोरोना फिर तेजी से पैर पसारने लगा है ऐसे में लोगों को फिर से सावधानी बरतने की जरूरत है।