logo

Bihar CHO Exam Leak : सेंटर सुपरीटेंडेंट, IT हेड सहित 37 संदिग्ध हिरासत में, अभ्यर्थियों से वसूले गये 4 से 5 लाख रुपये 

BIHA003.jpg

पटना 

बिहार में सीएचओ परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में 37 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। जानकारी मिली है कि अभ्यर्थियों से परीक्षा पास कराने के लिए 4 से 5 लाख रुपये तक वसूले गये। बता दें कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से कम्युनिटी हेल्थ अफसर यानी CHO के 4500 पदों के लिए ली गई परीक्षा रद्द हो गई है। इस मामले में अब कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

मिली खबर के मुताबिक सॉल्वर गैंग ने इस परीक्षा में सेटिंग से सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों से 4 से 5 लख रुपए वसूले थे। आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने इस मामले में पटना के अलावा वैशाली, बिहार शरीफ समस्तीपुर, दानापुर समेत करीब एक दर्जन जगह पर रेड की थी। 


एक अन्य खबर के मुताबिक आर्थिक अपराध इकाई ने पहले हिरासत में लिए गए सभी 37 लोगों को सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। जिन लोगों को अरेस्ट किया गया है उन्हें अभ्यर्थियों के अलावा सेंटर सुपरीटेंडेंट, सेंटर आईटी हेड समेत दूसरे लोग शामिल हैं। अब तक की जांच में यह बात भी सामने आई है कि फर्जीवाड़ा का यह सारा मामला अगस्त से ही रचा जा रहा था। सेंटर अलर्ट कर दिए जाने के बाद से ही ऑनलाइन परीक्षा का जिम्मा जिस वी शाइन कंपनी को दिया गया था उसके अधिकारियों से परीक्षा माफियाओं की मिलीभगत थी। 

Tags - CHO Exam Leak center superintendent candidates Bihar Bihar News Bihar latest News