logo

बड़ी खबर : बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कोरोना पॉजिटिव, PM के कार्यक्रम में नहीं हो सकेंगे शामिल 

tarkishore-1605503041.jpg

पटना:
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। जिसे लेकर उन्होंने कहा कि मुझे बहुत अफसोस है कि मैं इस कार्यक्रम में शामिल में नहीं हो पाऊंगा। उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना का कोई लक्ष्ण नहीं हैं। बता दें कि इनसे पहले बिहार के दो और मंत्री भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसमें शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा थे। फिलहाल अभी दोनों स्वस्थ हैं और होम आईसोलेशन में है।

पिछले 24 घंटे में 344 नए संक्रमित
बिहार में कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कुल 344 नए संक्रमित पाए गए। इस लिस्ट में पटना एक बार फिर से टॉप पर रहा। यहां 24 घंटे में सर्वाधिक 167 नए मरीज पाए गए। वहीं अगर स्वस्थ्य मरीजों की बात करें तो 24 घंटों में 75 मरीज ठीक हुए है। इसके साथ ही सूबे में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2270 हो गई है।