द फॉलोअप डेस्क
राजस्थान के कोटा में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को एक और नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने पांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना जवाहर नगर थाना क्षेत्र की है। मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय हर्षराज शंकर के रूप में हुई है। वह कोटना में रहकर नीट की तौयारी कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हॉस्टल मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि छात्र दरवाजा नहीं खोल रहा था। जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया, तो छात्र फांसी के फेंद से लटका मिला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार छात्र कमरे में अपने चचेरे भाइयों के साथ रहता था। कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।