logo

Bihar : विधानसभा बजट सत्र का 5वां दिन आज, विपक्ष हंगामे के लिए तैयार; जानिए किस बात पर होगी चर्चा

bihar_assembly.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज अपने 5वें दिन में प्रवेश कर चुका है। 3 मार्च को पेश किए गए नीतीश सरकार के बजट पर चर्चा के बाद आज सरकार अपनी ओर से उत्तर देने वाली है। वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 के तृतीय अनुपूरक बजट को भी आज वित्त मंत्री सम्राट चौधरी सदन में पेश करेंगे। इससे सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है। 

मालूम हो कि सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी। इसमें विभिन्न विभागों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इन विभागों में कृषि, राजस्व और भूमि सुधार, पशु और मत्स्य संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण, नगर विकास और आवास और सहकारिता विभाग शामिल हैं। इन प्रश्नों के उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री देंगे। शून्य काल और ध्यानाकर्षण पर होगी चर्चा
वहीं, इसके बाद शून्य काल और ध्यानाकर्षण पर भी चर्चा होगी, जिसमें मंत्री सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब विस्तार से देंगे। फिर भोजन अवकाश के बाद 2 बजे से वित्तीय वर्ष 2025-26 के 3.17 लाख करोड़ रुपये के बजट पर चर्चा होगी। इस चर्चा के बाद उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी सरकार की तरफ से अपना उत्तर देंगे। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के तृतीय अनुपूरक बजट को भी सदन में रखा जाएगा।

सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार
इस बीच विपक्षी दलों की ओर से सरकार को घेरने की कोशिशें लगातार जारी हैं। RJD, कांग्रेस और वामपंथी दलों के सदस्य बजट को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, आरक्षण और रोजगार जैसे मुद्दों पर भी पक्ष की ओर से लगातार आवाज उठाई जा रही है।

Tags - Bihar Assembly Budget Session Third Supplementary Budget Bihar News Latest News Breaking News