logo

बिहार में इंजीनियरिंग की छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला 

ENGINEERING.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शिवहर इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली। यह घटना शनिवार शाम कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में हुई। मृतका इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की फाइनल ईयर की छात्रा थी।  

घटना के बाद कॉलेज के छात्रों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय, एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा, एसडीपीओ सुशील कुमार, एसडीओ अविनाश कुणाल और पिपराही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।  
22 वर्षीय छात्रा मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। उसके दोस्तों के अनुसार, शनिवार को वह बिहार दिवस समारोह में शामिल हुई थी। इसके बाद सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने हॉस्टल चले गए। शाम 6:30 बजे हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर स्थित छात्रा का कमरा बंद पाया गया। जब अन्य छात्राओं ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसकी सूचना प्राचार्य को दी गई, जिसके बाद वार्डन को बुलाया गया। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर छात्रा का शव फंदे से लटका मिला।  

कॉलेज प्रशासन ने शाम 7:30 बजे पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस रात 9 बजे पहुंची। इससे नाराज छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। जब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की कोशिश की, तो छात्रों ने परिजनों के आने तक शव नहीं ले जाने दिया।  
शिवहर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केशवेंद्र चौधरी ने बताया, "हमें हॉस्टल की छात्राओं ने सूचना दी कि एक छात्रा अपना दरवाजा नहीं खोल रही है। हमने वार्डन और डॉक्टर को बुलाया। बाद में पुलिस को भी सूचना दी। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।" वहीं, एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा, "घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।"

Tags - Bihar News Bihar Latest News Bihar Hindi News Suicide Engineering Student