द फॉलोअप डेस्क, रांची
बिहार में BPSC पेपर लीक का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में की गई शिकायत में परीक्षा में धांधली के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। जिसमें BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में आरोप लगाए गए हैं कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई और इसके समाधान के लिए एक रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच की जाए।
सुप्रीम कोर्ट में दायर किये गए याचिका में पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज मामले में कार्रवाई की भी मांग की गई है। जिसमें जिले के डीएम और एसपी के खिलाफ भी कदम उठाने की याचिका दायर की गई है। बता दें कि याचिकाकर्ता ने इस मामले में जल्द सुनवाई की अपील की है। संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह इस मामले पर सुनवाई हो सकती है।
13 दिसंबर को ली गई 70वीं BPSC परीक्षा
गौरतलब है कि BPSC ने 13 दिसंबर को राज्यभर में सिविल सेवा के दो हजार पदों के लिए 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक और परीक्षा में धांधली के आरोपों के चलते हंगामा हुआ था। इसके बाद अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया और परीक्षा को रद्द करने की मांग की। बीपीएससी ने 4 जनवरी को दुबारा परीक्षा आयोजित की, लेकिन आंदोलनकारी अभ्यर्थी सभी 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की परीक्षा की पुनरावृत्ति की मांग कर रहे हैं। इस घटनाक्रम ने राज्य में शिक्षा और परीक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।