logo

VIDEO : बिहार में फिर एक पुल गिरा धड़ाम, सीवान में गंडक नदी पर बना ब्रिज ध्वस्त

bihar_pool.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में एक और पुल ढह गया। मिली जानकारी के अनुसार गंडक नहर पर बना पुल धड़ाम से गिर गया। मामला सीवान के महाराजगंज अनुमंडल के पटेढ़ा और गरौली गांव का है। जहां बीच गंडक नहर पर बना पुल अचानक टूट गया। एक पिलर के धंसते ही पुल भर-भराकर नहर में समा गया। इसका एक वीडियो सामने आया है। गौरतलब है कि आज से ठीक 5 दिन पहले भी एक पुल बिहार में ध्वस्त हुआ था। 31 करोड़ रुपए की लागत से बना पुल देखते-देखते गंगा में समा गया। 


दो गांव के बीच का आवागमन ठप 
गंडक नदी में गिरे पुल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि पिलर अपनी जगह से खिसकता है, धीरे-धीरे पुल धराशायी हो जाता है। पुल के टूटने से दो गांव के बीच का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल आज सुबह गिर गया है। लेकिन, ईश्वर की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा नहर की सफाई कराई गई थी, और नहर की मिट्टी काटकर नहर के बांध पर फेंकी गई थी। इस वजह से पुल का पिलर काफी कमजोर हो गया था, जिसके कारण टूट गया।


पुल का निर्माण करीब 40-45 वर्ष पहले हुआ था
ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल का निर्माण करीब 40-45 वर्ष पहले हुआ था। पुल का निर्माण स्थानीय लोगों ने चंदा करके बनवाया था। बाद में कुछ सरकारी सहयोग मिला। लोगों का कहना है कि सरकार से हमारी मांग है जल्दी पुल को ठीक करवा दें ताकि जो आवागमन बाधित हो गया है वो चालू हो सके। इस पुल की चौड़ाई लगभग 30 फीट थी। लगभग 30 साल पहले इस पुल का निर्माण कराया गया था।

Tags - BiharBihar newsGandak canal collasped