logo

गंगा में डूबे भाई-बहन, बच्चे की मौत; बच्ची की तलाश जारी 

drowning12.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के वैशाली में गंगा नदी में स्नान के दौरान 2 बच्चे डूब गए, जिसमें वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के जहांगीरपुर गांव निवासी 12 वर्षीय आयुष कुमार की मौत हो गयी है। वहीं उसकी छोटी बहन अनुप्रिया अब भी लापता है। यह दुखद घटना रविवार को रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में हुई। 
मिली जानकारी के अनुसार आयुष और अनुप्रिया अपनी मां के साथ गंगा नदीं में स्नान करने गए थे। इस दौरान अचानक पैर फिसल जाने से दोनों गहरे पानी में चले गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आयुष को बाहर निकाला गया। पटना ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रुस्तमपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। गोताखोरों द्वारा अनुप्रिया की तलाश देर शाम तक जारी रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। फिलहाल तलाश जारी है। 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Ganga brother and sister drowned