logo

महात्मा गांधी सेतु पर यात्रियों से भरी बस में लगी आग, भागकर लोगों ने बचाई जान

567575.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां दरभंगा से पटना आ रही एक यात्री बस में महात्मा गांधी सेतु पर भीषण आग लग गई। इस घटना में यात्रियों, ड्राइवर और खलासी ने तत्काल अपनी जान बचाने के लिए बस से कूदकर भागना शुरू किया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वहीं, बस में रखे यात्रियों के सामान भी पूरी तरह जलकर राख हो गये। अब तक बस में आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है। कहां हुआ हादसा
यह हादसा हाजीपुर-पटना के बीच महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर स्थित प्वाइंट नंबर 14 के पास हुई। दुर्घटनाग्रस्त बस शिव गंगा ट्रांसपोर्ट की बताई जा रही है, जो दरभंगा के लहेरियासराय से पटना के गांधी मैदान जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, बस में काफी संख्या में यात्री सवार थे। लेकिन गनीमत रही कि आग के विकराल रूप लेने से पहले ही सभी यात्री बस से बाहर आ गए। इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 

यातायात हुआ ठप 
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद गांधी सेतु की पूर्वी लेन पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। इससे वहां भारी जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी आग बुझाने के लिए बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग इतनी तेजी से फैली की बस पूरी तरह जल गई। 

Tags - Mahatma Gandhi Setu Fire Accident Bus Accident Bihar News Latest News