द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकारी गाड़ी नियमों का उल्लंघन करती पाई गई है। नीतीश की इस गाड़ी का नंबर BR01CL..है। बताया जा रहा है कि गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 3 अगस्त 2024 को ही समाप्त हो चुका है। लेकिन फिर भी सीएम की यह गाड़ी सड़कों पर चल रही है। इस बात की जानकारी तब मिली जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार DM दिनेश कुमार राय के पिता की पुण्यतिथि में शामिल होने रोहतास के करगहर प्रखंड के कुसही बेतिया गांव पहुंचे।]पहले भी कटा चुका है चालान
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब सीएम नीतीश की गाड़ी का चालान कटा हो। इससे पहले इसी साल 23 फरवरी 2024 को भी सीट बेल्ट न लगाने के कारण गाड़ी का 1000 रुपये का चालान कटा था। लेकिन उस वक्त जुर्माने की राशि जमा नहीं की गयी थी। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि जिस व्यक्ति पर पूरे राज्य में कानून व्यवस्था और नियमों के पालन की जिम्मेदारी है। वही सड़क पर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।परिवहन विभाग चला रही वाहन चेकिंग अभियान
वहीं, बिहार राज्य में परिवहन विभाग द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अगर आम जनता के वाहन के थोड़े कागजी दस्तावेज भी कम पाए जाते हैं, तो तुरंत उनका चालान काटा जाता है। लेकिन क्या सीएम की गाड़ी का पॉल्यूशन फेल होने पर उनके गाड़ी पर जुर्माना लगाया जाएगा।
RJD नेताओं ने साधा नीतीश पर निशाना
इस मुद्दे पर RJD नेता विमल कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। विमल ने कहा कि यह बिहार का दुर्भाग्य है कि सीएम की अपनी गाड़ी का पॉल्यूशन फेल है। जबकि वह आम जनता पर बेवजह जुर्माना लगवाकर अत्याचार करवा रहे हैं। इस मौके पर सीएम पर निशाना साधते हुए विमल ने कहा कि राज्य के कई मंत्रियों की सरकारी गाड़ियों के कागजात भी अधूरे मिलेंगे। यह सुशासन के दावे की पोल खोलता है।