logo

ननद-भाभी की लड़ाई में बच्चे की हत्या, मामी ने दूध-रोटी में जहर मिलाकर दिया 

dudh.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के रोहतास जिले में 3 साल के बच्चे की जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यह दर्दनाक घटना दिनारा के पड़रिया गांव की है, जहां ननद-भाभी के झगड़े में मासूम की जान ले ली गयी। बच्चे के पिता का आरोप है कि मामी ने दूध-रोटी में जहर मिलकार उसे खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। 

ननद-भाभी के झगड़े में मासूम की जान गयी
मृतक सत्मय के पिता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी अपने मायके गयी हुई थी। वहां किसी बात पर उसकी भाभी (बच्चे की मामी) से झगड़ा हो गया। इसी विवाद में बदला लेने के लिए मामी ने सत्यम के खाने में जहर मिला दिया। दूध-रोटी खाने के कुछ देर बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे जल्दबाजी में अस्पताल ले गये। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

वहीं घटना के बाद बच्चे के मामा और मामी घर छोड़कर फरार हो गये। परिवार ने दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधिकारी हरिद्वार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Rohtas News Rohtas Hindi News Child Murder