logo

बेंगलुरु में होली मना रहे मजदूरों के बीच झड़प, बिहार के 3 की मौत 

CRIME3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
कर्नाटक के बेंगलुरु में होली के दौरान आपसी झगड़े में 3 मजदूरों की मौत हो गयी। यह घटना शनिवार को सरजापुरा इलाके में हुई, जहां बिहार के रहने वाले कुछ मजदूर होली के जश्न में शामिल थे। बताया जा रहा है कि 6-7 मजदूरों का एक समूह निर्माणाधीन इमारत में होली मना रहा था। इस दौरान वे खाने-पीने में मशगूल थे, तभी किसी व्यक्तिगत टिप्पणी को लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गयी। बात इतनी बढ़ गयी कि डंडों, बोतलों और लोहे की छड़ों से हमला होने लगा। 
इस झगड़े में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि एक शव अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर मिला, जबकि दूसरा एक कमरे के अंदर पाया गया। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय अंशु और 23 वर्षीय राधे श्याम के रूप में हुई है, जबकि तीसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। 

पुलिस जांच में सामने आया कि झगड़ा एक महिला रिश्तेदार को लेकर हुई टिप्पणी के बाद शुरू हुआ। इसी बात को लेकर मजदूरों के बीच कहासुनी हुई और फिर हिंसा भड़क उठी। बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सीके बाबा ने डॉग स्क्वाड और पुलिस टीम के साथ मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान मजदूरों ने एक-दूसरे पर बोतल और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। तीसरी मंजिल से 2 शव बरामद हुए, जबकि एक घायल मजदूर ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अन्य मजदूरों से पूछताछ की जा रही है। 


 

Tags - Karnataka Bengaluru Holi Bihar clash between laborers 3 laborers died