logo

CM नीतीश ने भगदड़ में मरने वालों के लिए किया मुआवजे का ऐलान, परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख

fjuyhg.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की जान जाने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतकों के परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। जानकारी हो कि नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ में सबसे अधिक बिहार के 9 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में बिहार के जिन नागरिकों की जान गई, उनके परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही नीतीश कुमार घायलों को 50 हजार रुपये देंगे, जो मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान किए जाएंगे। 

रेलवे ने भी किया मुआवजे का ऐलान
मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे की ओर से भी मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रूपये मुआवजे का ऐलान किया गया है। साथ ही गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही गई है। वहीं, घटना के समय स्टेशन पर मौजूद एक कुली ने बताया कि वह 1981 से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काम कर रहा है। लेकिन शनिवार को जो भीड़ थी, वैसी भीड़ उसने पहले कभी नहीं देखी थी।घटना की होगी उच्च स्तरीय जांच
बताया जा रहा है कि शनिवार रात प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर उस वक्त भगदड़ मच गई, जब यात्रियों के बीच अफवाह फैल गई कि प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनें रद्द हो गई हैं। इस हादसे के बाद रेलवे ने 4 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की, ताकि प्लेटफार्म पर भीड़ का दबाव कम किया जा सके। इसके साथ ही रेलवे ने इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। 

अधिकारी ने क्या बताया
वहीं, घटना के संबंध में उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, “जब यह दुखद घटना हुई, उस समय पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी और जम्मू जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी। कोई ट्रेन रद्द नहीं हुई और न ही प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव किया गया था। घटना की जांच की जा रही है, कृपया समिति को अपनी रिपोर्ट और निष्कर्ष सौंपने दिया जाए। अब सभी ट्रेनें अपने सामान्य समय पर चल रही हैं।”

Tags - Delhi Stampede 9 Biharis Died CM Nitish Kumar Compensation Announced Bihar News Latest News Breaking News