logo

CM नीतीश ने डॉ कलाम के सपने को बढ़ाया आगे, किया पहले स्मार्ट विलेज बाबरचक का उद्घाटन

T5R6T5Y.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान बांका जिले के रजौन के बाबरचक गांव का दौरा किया। यहां उन्होंने राज्य के पहले स्मार्ट विलेज का उद्घाटन किया। सीएम का हेलीकॉप्टर निर्धारित समय पर बाबरचक गांव में उतरा। इसके बाद उन्होंने स्मार्ट विलेज और उससे जुड़ी विभिन्न योजनाओं का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का भी उद्घाटन किया, जो स्मार्ट विलेज उन्नति ग्राम में बना है।

क्या होगी स्मार्ट विलेज की खासियत
स्मार्ट विलेज की खासियत यह है कि इसमें कम्युनिकेशन, शिक्षा, प्रशासन और अन्य मूलभूत सुविधाएं शहरी मानकों के अनुसार उपलब्ध हैं। यह गांव पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम की PURA (Provision of Urban Amenities in Rural Areas) योजना के तहत विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में शहरी सुविधाओं का विस्तार करना था। ग्रामीणों को मिलेंगी ये सुविधाएं
स्मार्ट विलेज में रहने वाले ग्रामीणों को आवास, सड़क, स्वास्थ्य, विद्यालय, आंगनबाड़ी, पेयजल, हाट-बाजार, तालाब, स्टेडियम और बागवानी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यहां कुल 164 परिवारों के लिए मकान बनाए जाने हैं, जिनमें से पहले चरण में 65 मकान तैयार हो चुके हैं। गांव में पक्की सड़कें, नल जल आपूर्ति, बिजली कनेक्शन और सोलर पैनल से चलने वाली सोलर लाइटों का प्रबंध किया गया है।डॉ कलाम के कॉन्सेप्ट को बढ़ाया आगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ कलाम के PURA कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाते हुए, इस गांव में आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक शौचालय, खेल का मैदान और विभिन्न प्रकार के ग्रामीण विकास कार्य किए गए हैं। इसके अलावा गांव के हर परिवार को जीविका समूह से जोड़ा जा रहा है। इससे पशुपालन, मत्स्यपालन और सूक्ष्म उद्यम जैसे कार्यों के माध्यम से यहां के लोग अपना जीवनयापन कर सकें।

स्मार्ट विलेज के अंदर एक मॉडल स्कूल भवन, स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र, और जलापूर्ति की सुविधाएं बनाई गई हैं, ताकि ग्रामीणों को बाहर जाने की जरूरत न पड़े। यहां का ड्रेनेज सिस्टम और सोलर स्ट्रीट लाइटें गांव को एक आदर्श विकास की दिशा में आगे बढ़ा रही हैं। इस तरह से बाबरचक गांव बिहार और देशभर के लिए एक आदर्श स्मार्ट विलेज बनने की दिशा में अग्रसर है।
 

Tags - Banka CM Nitish Kumar Dr. APJ Abdul Kalam Smart Village Bihar News Latest News Breaking News