logo

आज बांका में CM नीतीश की प्रगति यात्रा, 362 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

nitish15.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अपनी प्रगति यात्रा के तहत बांका जिले का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जिले को कुल 362 करोड़ की सौगात देंगे। साथ ही 175 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, सीएम बांका में बाबरचक स्मार्ट विलेज का उद्घाटन भी करेंगे। 

रजौन से शुरू होगी यात्रा
सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की शुरुआत रजौन स्थित उन्नति ग्राम से होगी। यहां वे पहले उन्नति ग्राम के प्रवेश द्वार का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, वे विद्यालय का निरीक्षण करेंगे, जहां बच्चों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। सीएम करेंगे जीविका दीदियों से संवाद
मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली योजना के तहत बनाए गए सीढ़ीनुमा तालाब पर पहुंचकर पौधारोपण करेंगे। इसके अलावा वे जीविका दीदियों से संवाद करेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को उनके नए घर की चाबी सौंपेंगे। इसके बाद, सीएम आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा करेंगे। साथ ही वहां विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करेंगे, जिसमें सामुदायिक भवन, पेयजल आपूर्ति, फुटबॉल मैदान और अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल शामिल हैं।175 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री जिले के 175 से अधिक योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और बास्केटबॉल ग्राउंड पर पहुंचकर इन योजनाओं के उद्घाटन के लिए रिमोट दबाएंगे। इसके अलावा, वे बैडमिंटन कोर्ट, सूर्यघर और सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण करेंगे। 

इस दौरान सीएम बांका जिले के बौंसी और चांदन प्रखंड के 11 आदिवासियों को वनों का पट्टा सौंपेंगे। इसके अलावा अमरपुर प्रखंड के राजपुर गांव में एक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया जाएगा। सीएम की इस यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री की सिक्युरिटी टीम पूरे दिन बांका जिले में तैनात रही और कार्यक्रम स्थल की पूरी तैयारी की गई है।

Tags - Banka CM Nitish Kumar Pragati Yatra Foundation Stone Schemes Worth Rs 362 Crore Bihar News Latest News Breaking News