द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 जनवरी को पूर्णिया में अपनी प्रगति यात्रा के तहत कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इससे जिला के विकास की दिशा मजबूत होगी। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सबसे पहले भवानीपुर मजरा पंचायत स्थित मां कामाख्या स्थान के दर्शन करेंगे। फिर वहां से बनभाग स्थित भूतहा मोड़ तक जाएंगे। इस दौरान वह रामबाग होते हुए कसबा तक बनने वाले नए बायपास का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।सीएम देंगे विकास कार्यों को सौगात
मुख्यमंत्री इस दौरान पूर्णिया को लगभग सैंकड़ों करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे, जिनमें सड़क, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। सीएम ने समाहरणालय के नए सभागार का भी उद्घाटन करने की योजना बनाई है। इसमें 150 से अधिक लोगों की बैठने की क्षमता है। साथ ही इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश डगरुआ और कसबा क्षेत्रों में भी नए भवनों का शिलान्यास करेंगे।IG और प्रमंडलीय आयुक्त ने किया तैयारियों का अवलोकन
इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा डगरुआ प्रखंड और अंचल कार्यालय के नए IT भवन का उद्घाटन भी किया जाएगा। यह भवन 8.90 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है, जो प्रखंड की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। बता दें कि सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। इस दौरान कामाख्या स्थान और अन्य कार्यक्रम स्थलों पर जिला प्रशासन की पूरी टीम तैनात है। SP कार्तिकेय के नेतृत्व में विधि-व्यवस्था की पूरी निगरानी रखी जा रही है। जिला के विकास को लेकर प्रशासन की तैयारियों का प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार और IG प्रमोद कुमार मंडल ने भी अवलोकन किया।