logo

खगड़िया में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, सड़क पर पड़ा मिला शव; जानिए क्या है मामला

firing28.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के खगड़िया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अपराधियों ने एक ठेकेदार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना गुरुवार सुबह की है, जब अपराधियों ने ठेकेदार के सिर में गोली मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार, ठेकेदार का खून से सना शव सड़क पर मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हालांकि, अब तक ठेकेदार की हत्या का असल कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में व्यक्तिगत रंजिश, व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता और भी कोई कारणों से हत्या करने की आशंका जता रही है। मृतक की पहचान 52 वर्षीय शमशुल खान के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक शमशुल खान पेशे से सेंट्रिंग का काम करते थे। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने शमशुल खान का शव राटन बहियार में सड़क पर पड़ा देखा। ठेकेदार की दाहिने आंख में गोली लगी है। वहीं, शमशुल का शव मिलने के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ठेकेदार को सिर में गोली मारी गई है। फिलहाल, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। 

Tags - Khagaria Contractor Shot Dead Firing Murder Crime News Bihar News Latest News Breaking News