logo

बेटी को परीक्षा केंद्र छोड़कर लौट रहे दंपती को ट्रक ने कुचला, मां की मौके पर ही मौत 

accident39.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के शेखपुरा में सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुखद घटना तब हुई जब वे अपनी बेटी को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने गए थे। बरबीघा के नसीबचक गांव के रहने वाले 45 वर्षीय रुक्मिणी देवी और उनके पति दिलीप साव अपनी बेटी को हुसैनाबाद स्थित परीक्षा केंद्र छोड़ने गए थे। परीक्षा केंद्र से लौटते समय वे अपने रिश्तेदार से मिलने चकदीवान मोहल्ले गए। जब वे वापस घर लौट रहे थे, तभी बाईपास रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में रुक्मिणी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिलीप साव गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने ट्रक जब्त किया, चालक फरार
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, शेखपुरा भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Inter Exam Road Accident Death