द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना सुबह-सुबह लगातार हुए धमाकों से दहल उठी। घटना गुरूवार सुबह पटना के शास्त्रीनगर थानाक्षेत्र के पटेल नगर इलाके की है, जहां खाजा बनाते समय एक-एक कर 3 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। इन धमाकों से दुकान में भीषण आग लग गयी और दुकानदार की मौत हो गयी। धमाकों से लगी दुकान में आग
बता दें कि घटना का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है। गुरुवार सुबह अचानक पटना के पटेल नगर रोड नंबर 13 में स्थित एक दुकान में एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इसके बाद एक-एक कर 2 और सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। इससे दुकान में आग लग गई। जब दुकान में आग लगने की खबर दुकानदार उपेंद्र कुमार को मिली, तो वह अपनी दुकान का शटर खोलने लगे। दुकान खोलने के क्रम में उपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने बुरी तरह जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गयी।ब्लास्ट से आयी बिल्डिंग के पिलर में दरार
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना भयानक और जबरदस्त था कि ब्लास्ट के बाद से ही बिल्डिंग के पिलर में भी दरार दिखने लगी है। बता दें कि आग लगने की जानकारी मिलने पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।