logo

पैदा होते ही बेटी की गंगा में फेंका, सिपाही ने कूदकर बचाई जान

vikram1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के भागलपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। दरअसल यहां एक बच्ची को जन्म लेते ही उसके मां-बाप ने विक्रमशिला पुल से नीचे गंगा नदी में फेंक दिया। हालांकि बच्ची की जान बच गई क्योंकि भगवान को कुछ और ही मंजूर था। जिस बैग में बच्ची को डालकर फेंका गया था वो बैग रेलिंग के किनारे में लगे गार्डर पर जाकर टिक गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो पुलिसकर्मी को सूचना दी। तभी वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी बच्ची को बचाने के लिए रेलिंग से नीचे उतर गया। इस दौरान उसने अपनी जान की भी परवाह नहीं की। विक्रमशिला पुल के बिजली खंभा 113 के पास इस बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी। बिहार पुलिस जवान ने रात के अंधेरे में जान हथेली में डालकर बच्ची को सुरक्षित निकाला। 


मसीहा बता रहे पुलिस को लोग 
बच्ची थैले में कपड़े में लिपटी हुई मिली है। पुलिसकर्मी ने इसकी सूचना एसडीओ और डीएसपी को दी। जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच अस्पताल ले जाया गया। अब उस बच्ची को अनाथालय में रखा जाएगा। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग भागलपुर पुलिस को मसीहा बता रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुल की रेलिंग के किनारे में गार्डर पर थैले के अंदर कपड़े में बच्ची लिपटी हुई है। पुलिस के जवान ने जान हथेली पर पर रखकर बच्ची को बचाया। अगर पुलिस जवान से थोड़ी भी चूक हो जाती तो दोनों उफनती हुई गंगा नदी में गिर जाते।  

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N